China Vs Taiwan: `गुर्रा` रहा है चीन.. क्या हमला भी करेगा?
Aug 04, 2022, 13:12 PM IST
ताइवान के पास चीन ने युद्धअभ्यास शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि युद्ध की ये तैयारी कम से कम 6 जोन में चलेगी. इस बीच इस पूरे इलाके में किसी भी एयरक्राफ्ट को घुसने की इजाजत नहीं है. चीन नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से बेहद खफा है.