Nancy Pelosi Taiwan Visit: Super Powers के बीच महायुद्ध की आहट
Aug 03, 2022, 15:27 PM IST
नैंसी पेलोसी के ताइवान पहुंचते ही चीन ने ताइवान के करीब युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. चीन का कहना है कि वो क्षेत्रीय अखंडता की मजबूती से रक्षा करेगा. चीन ने रात करीब 3 बजे अमेरिकी राजदूत को बुलाकार पेलोसी के दौरे का विरोध दर्ज कराया. ताइवान संकट पर रूस भी चीन के साथ आ गया है.