China Vs Taiwan: ताइवान की घेराबंदी में जुटा चीन
Aug 04, 2022, 16:44 PM IST
ताइवान की घेराबंदी में चीन पूरी तरह से जुट गया है और 6 जगहों पर चीन का युद्धाभ्यास जारी है. इस बीच इस पूरे इलाके में किसी भी एयरक्राफ्ट को घुसने की इजाजत नहीं है. चीन नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से बेहद गुस्से में है.