पहली बार आया Kashmir पर G20 डेलीगेट्स का बयान, दुनिया हैरान
May 25, 2023, 12:23 PM IST
कश्मीर राग अलापने वाले पाकिस्तान के फर्जी प्रोपेगेंडा को काउंटर करने के लिए भारत ने एक बेहद शानदार दांव चला, जो कामयाब होता दिखाई दे रहा है. जी-20 सम्मेलन के तहत भारत ने टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीसरी मीटिंग का आयोजन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में किया. श्रीनगर में मेगा G20 पर्यटन बैठक ने स्पष्ट रूप से अंतर्राष्ट्रीय मीडिया का ध्यान आकर्षित किया है, जिनमें से कई ने कश्मीर में स्थिरता और सामान्य स्थिति की बहाली के भारत के प्रयासों को उजागर किया है.