G20 से पहले मचा तहलका, रूस पर कब्जा करेगा चीन !
Mar 03, 2023, 17:18 PM IST
यूक्रेन युद्ध के दौरान दुनिया ने आरोप लगाया की चीन खुले तौर पर रूस का समर्थन कर रहा है. बात सही भी है, चीन ने कभी भी युद्ध की निंदा नहीं की, बल्कि अब तो चीन रूस को हथियार तक देने की बात कर रहा है. इन सभी के बीच एक ऐसी खबर आयी है जो आपको हैरान कर देगी. ये खबर साबित कर देगी की चीन किसी का सगा नहीं है. क्या है ये पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में..