भारत के मित्र देश में घुसे China के 70 लड़ाकू विमान, मचा बवाल
Apr 10, 2023, 17:20 PM IST
ताइवान की राष्ट्रपति ने हाल ही में अमेरिका का दौरा किया था। इस दौरे से चीन बौखला गया है। चीन ने ताइवान के करीब युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। तीन दिनों तक चलने वाले युद्धाभ्यास में बड़े पैमाने पर सेना तैनात की गई है। चीन ने 9 युद्धपोत और 70 एयक्राफ्ट लगातार दूसरे दिन तैनात किए हैं।