China- Taiwan Conflict: किनमैन में 73 साल से क्यों अजय ताइवान?
Aug 27, 2022, 01:37 AM IST
चीन के आक्रामक ड्रिल को देखते हुए इस बात की आशंका जताई जा रही है कि चीन ताइवान पर कभी भी हमला कर सकता है और चीन ताइवान के उस इलाके को सबसे पहले निशाना बनाएगा जो उसकी सीमा के सबसे ज्यादा नजदीक है. आज Zee News, चीन से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर ताइवान के किनमैन आईलैंड पर पहुंचा, जहां Zee News के कैमरे में चीन की कई साजिशें कैद हुई जो उसकी नियत पर सवाल खड़ा कर रही है.