China Vs Taiwan : चीन पर चली गोली, ड्रैगन की बिगड़ी बोली
Sep 01, 2022, 17:03 PM IST
चीन और ताइवान के बीच मामला काफी गर्म हो चुका है. ताइवान ने पहली बार चीन के ड्रोन पर गोलियां चला दी हैं. ताइवान के इस तूफानी तेवर को देखकर चीन भी हैरान है. चीन का जासूसी ड्रोन ताइवान की जासूसी कर रहा था. जिस पर ताइवान के सैनिकों ने गोलियां बरसा दीं.