Global Times में China ने लिखा भारत विरोधी Article, `क्या संदेश देना चाहता है भारत?`
Sep 07, 2023, 10:31 AM IST
Global Times on India: चीन के मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि जी-20 पर पूरी दुनिया का ध्यान है. और ऐसे में नाम बदलकर वो क्या दिखाना चाहते हैं, भारत को अपनी इकॉनमी पर ध्यान देना चाहिए. ग्लोबल टाइम्स ने ये भी छापा है कि भारत के पास कई मुद्दे हैं, जिनपर उसे पहले काम करना चाहिए. यानी जी-20 से पहले चीन का प्रोपेगेंडा टूल भी काम कर रहा है.