China का `डर्टी प्लान`, Tibet के नागरिकों का क्यों DNA Test कर रहा चीन | India | PM Modi
Sep 22, 2022, 13:26 PM IST
तिब्बत पर चीन का अत्याचार कभी किसी से छिपा नहीं रहा है , चीन, तिब्बत के लोगों का बड़े पैमाने पर DNA Test कर रहा है ताकि उन पर नज़र रखने के लिए उनका Biological Database तैयार किया जा सके , Human Rights Watch की रिपोर्ट के मुताबिक, तिब्बत के कई गांवों में लोगों के डीएनए सैंपल लिए गए हैं