चीन में जीना है..तो जिनपिंग-जिनपिंग कहना है!
Oct 22, 2022, 21:40 PM IST
चीन में जीना है..तो जिनपिंग-जिनपिंग कहना है! दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन में यही सच्चाई है. कम्युनिस्ट पार्टी की मीटिंग के दौरान चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिन्ताओ को पार्टी की बैठक से जबरन हाथ पकड़कर बाहर निकाला गया.