G20 से पहले चीनी राजदूत ने दी भारत को गाली, जिंदगी भर रोएगा
नेपाल और भारत के रिश्तों में जहर घोलने की कोशिश करने वाले चीनी राजदूत को अब नेपाली विदेश मंत्री ने करारा जवाब दिया है. विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सऊद ने बुधवार को कहा कि यह गर्व की बात है और नेपाल भाग्यशाली है कि उसके पास भारत जैसा पड़ोसी है, जिसने नेपाल और उसके लोगों के विकास में योगदान दिया है