Chinese Spy Balloon: एक बार फिर आमने-सामने आए चीन और अमेरिका, हवाई क्षेत्र में उड़ रहे बैलून को लेकर मचा बवाल
Feb 04, 2023, 23:21 PM IST
US Airspace: चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन से नागरिक बैलून मुख्य रूप से मौसम संबंधी अनुसंधान के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो हवा के झोकों के कारण अपने तय रास्ते से भटक गया था और अमेरिका के हवाई क्षेत्र में पहुंच गया था. कैसा दिखता है ये बैलून किस प्रकार का होता है ये बैलून इस सभी सवालों के जवाब के लिए देखिए ये वीडियो.