Luna 25 क्रैश होते ही Russia को भारत से लड़वाना चाहता है China !
चीन ने Luna 25 की आड़ में भारत और रूस को लड़वाने की कोशिश की है. चीन इस तरह का माहौल बना रहा है जिससे भारत और रूस के बीच दूरियां बढ़ जाएं. इसीलिए चीन ने लूना 25 के फेल होने पर जो कहा है वो आज पूरी दुनिया को देखना चाहिए....