China समर्थक सरकार आते ही Nepal का भारत पर बड़ा बयान !
Dec 29, 2022, 17:39 PM IST
KP Auli के समर्थन से Pushpa Kamal Dahal के प्रधानमंत्री बनते ही चीन ने नेपाल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. चीन ने अपने विशेषज्ञों के एक दल को नेपाल भेजा है ताकि यहां के नेताओं को इस 8 अरब डॉलर की परियोजना के लिए मनाया जा सके. प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रचंड ने एक इंटरव्यू में नेपाल और भारत के रिश्तों के साथ चीन पर बात की.