G20 बैठक में 50 गाड़ियां लाना चाहता था China, भारत ने चौंकाया !
8 से 10 सितंबर को दिल्ली में G20 देशों का शिखर सम्मेलन होने जा रहा है.अमेरिका की ओर से 76-80 गाड़ियों को लाने का प्रस्ताव रखा गया था. वहीं, China भी 46 वाहनों को लाने का प्रस्ताव दे चुका है. इसके अलावा दूसरे अन्य देशों की ओर से भी अपने वाहनों को दिल्ली लाने का प्रस्ताव दिया गया है. दिल्ली पुलिस की ओर से अमेरिका और चीन के वाहनों के काफिले में कुछ कटौती करने का आग्रह किया गया है.