Deshhit: 144 घंटे..3 देशों का दौरा..पाक-चीन को एकसाथ खदेड़ने वाली भारतीय कूटनीति
May 24, 2023, 20:54 PM IST
पीएम मोदी को ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने बॉस का तमगा दे दिया है. पीएम मोदी को BOSS कहने पर पाकिस्तान में बवाल मचा है. तो वहीं चीन के घेरने के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत एकसाथ आ गए है.