Deshhit: अमेरिका Vs ड्रैगन... मिसाइल वाला रण
Aug 17, 2022, 22:46 PM IST
जहां एक तरफ चीन ने ड्रिल करके अपनी मिलिट्री ताकत दुनिया को दिखाई, वहीं दूसरी तरफ अब अमेरिका ने अपनी घातक मिनटमैन 3 इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन कर चीन की चिंता बढ़ा दी है. इस प्रदर्शन से चीन इतना परेशान हुआ कि उसने मिसाइल के हमले से बचने के लिए ड्रिल शुरू कर दी.