Deshhit : चीन का ड्रोन... ताइवान का निशाना
Sep 02, 2022, 22:49 PM IST
ताइवान की सेना का दावा है कि उसने एक ड्रोन को मार गिराया है. माना जा रहा है कि ये चीन का ड्रोन है. जैसा कि आप जानते हैं बीते एक महीने से चीन और ताइवान के बीच जुबानी जंग छिड़ी है. दोनों देश ड्रिल के जरिए एक दूसरे को जवाब दे रहे हैं. 2 अगस्त को अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ताइवान की राजधानी ताइपे पहुंची थीं. तब से चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ा और आज 2 सितंबर है यानी इस एक महीने में धमकी और ड्रिल से बात ड्रोन गिराने तक पहुंच गई.