Deshhit: सुपर पावर को हाइपरसोनिक डर दिखा रहा ड्रैगन!
Aug 27, 2022, 01:45 AM IST
25 दिन के अंदर चीन पर अमेरिका के तीन हमलों से चीन हिल गया है. नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद से बौखलाए चीन को परेशान करने में अमेरिका कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. चीन जिस बात से चिढ़ता है, अमेरिका वही काम करता है. ताइवान को अमेरिका से मिल रहे समर्थन से अब चीन इतना नाराज हो चुका है कि अमेरिका से युद्ध करने को भी तैयार है.