Deshhit: जवाहिरी को मारने वाला ड्रोन आने वाला है!
Aug 23, 2022, 01:17 AM IST
जिस हथियार से अमेरिका ने अलकायदा के प्रमुख अल जवाहिरी का शिकार किया था वह हथियार जल्द ही भारत की सेनाओं के पास होगा. जिस प्रेडेटर ड्रोन से अमेरिका ने अफगानिस्तान और सीरिया में आतंकियों पर आग बरसाई उसे खरीदने की राह में भारत आगे बढ़ चुका है. अमेरिका से 30 प्रेडेटर ड्रोन का सौदा करने के लिए 5 साल से चल रही बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है और उम्मीदें जताई जा रही है कि हथियार जल्द भारत आ जाएंगे.