Deshhit: इमरान और शहबाज के बीच `फाइनल मैच`!
Nov 10, 2022, 20:15 PM IST
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने वजीराबाद इलाके से अपना रुका हुआ लॉन्ग मार्च दुबारा शुरू कर दिया है. पिछले सप्ताह वजीराबाद इलाके में खान पर हमला होने के बाद मार्च को रोक दिया गया था. हमले में इमरान खान के दाहिने पैर में गोली लगी थी.