Deshhit: चीन के होश ठिकाने लगाएगी इजराइल की `रैम्पेज` मिसाइल
Dec 17, 2022, 22:27 PM IST
चीन का लगभग 14 देशों के साथ सीमा विवाद चल रहा है. जिसमें से भारत भी एक है. तवांग में झड़प के बाद रक्षा मंत्रालय के सूत्रों से पता चला है कि भारत LAC पर अपना ब्रह्मास्त्र तैनात कर सकता है. भारत इजराइल की 'रैम्पेज' मिसाइल को सीमा पर तैनात कर सकता है. 10 हजार फुट की ऊंचाई पर सेना ने फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है. वीडियो में देखें तवांग से Zee News की यह Exclusive रिपोर्ट.