Deshhit: अमेरिकी `ब्रह्मास्त्र` से चीन को बर्बाद करेगा जापान!
Dec 20, 2022, 00:05 AM IST
जापान अमेरिका से टॉमहॉक मिसाइल खरीदेगा. माना जा रहा है कि जापान अपने डिफेंस बजट में भारी इजाफा करने जा रहा है. जापान ने राष्ट्रीय सुरक्षा की नीति में बड़ा बदलाव किया है. जापान ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार इस स्तर पर अपनी आक्रामकता की झलक दी है.