Deshhit: जापान पर किम की `मिसाइल दशहत`
Oct 05, 2022, 01:27 AM IST
किम जोंग के नए कारनामे से एक महा युद्ध होने की आशंका बढ़ गई है. किम जोंग ने एक बार फिर से खतरनाक मिसाइल परीक्षण किया है. इस बार किम जोंग ने जापान के ऊपर से बैलिस्टिक मिसाइल दाग दी. ये बैलिस्टिक मिसाइल 7 मिनट में पूरे जापान को क्रॉस कर गई.