Deshhit: ताइवान का वो ठिकाना जहां से चीन पर होगा हमला
Aug 24, 2022, 00:47 AM IST
इस रिपोर्ट में देखिए ताइवान का वो ठिकाना जहां से चीन पर हमले की प्लानिंग की जा रही है. दुनिया की ताकतवर सेनाओं में शामिल होने वाली PLA के सामने ताइवान अगर डटकर खड़ा है तो उसके पीछे सबसे बड़ा कारण है रणनीतिक तैयारी.