Deshhit: पुंछ आतंकी हमले के मास्टरमाइंड का खुलासा, PoK में छिपा है `आतंक` का सुल्तान
Apr 25, 2023, 22:28 PM IST
उस मास्टरमाइंड का खुलासा हो गया है जो पुंछ हमले का जिम्मेदार है. पाकिस्तान की गोद में बैठा रफीक तभी तक सुरक्षित है जब तक पाकिस्तान में है. रफीक की मदद से ही आतंकी सीमा पार से दाखिल हुए थे.