Deshhit: शी जिनपिंग हुए और ताकतवर..लेकिन मोदी-अल्बनीज की दोस्ती ने बढ़ा दी चीन की टेंशन!
Mar 10, 2023, 21:40 PM IST
एक तरफ बीजिंग में शी जिनपिंग ने हैट्रिक लगाई है तो दूसरी तरफ दिल्ली से एक बाउंसर सीधा चीन की उम्मीदों पर जाकर गिरा है. इस रिपोर्ट में देखिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को आज कौन सी अच्छी और कौन सी बुरी खबर मिली है.