Deshhit: G-20 की कुर्सी.. मोदी का टारगेट फिक्स!
Nov 16, 2022, 23:14 PM IST
इंडोनेशिया ने भारत को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी है . इसके साथ ही पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान को G 20 के ड्राफ्ट में शामिल कर दिया गया है. पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की. देशहित में देखिए दुनिया में G-20 का क्या महत्व है.