Deshhit: इमरान-शहबाज़-बिलावल समेत कटोरेबाज़ पाकिस्तान...PM Modi से मांगेगा माफी !
Jun 02, 2023, 20:04 PM IST
भिखारी पाकिस्तान अब भारत से मिन्नतें पर मिन्नतें कर रहा है. पाकिस्तानी संसद की स्टैंडिंग कमेटी ने शहबाज़ शरीफ को कहा है कि वह भारत से रिक्वेस्ट करें. विदेश मामलों में बनी स्टैंडिंग कमेटी के 18 सदस्यों ने यह लिखा है.