Deshhit: चेले तालिबान से बुरी तरह पिटा पाकिस्तान
Sep 06, 2024, 02:08 AM IST
पाकिस्तान आज अपने चेले से ही बुरी तरह से पिट गया है. पाकिस्तान के इस चेले का नाम है तालिबान. हालांकि वो अब पाकिस्तान को अपना गुरु नहीं मानता है इसलिये पाकिस्तान-अफगान बॉर्डर पर कोई भी मसला होते ही दोनों तरफ से फायरिंग शुरु हो जाती है. इस्लामाबाद में अब तक भारत को दुश्मन और तालिबान को दोस्त समझा जाता था हालांकि इन दिनों भारतीय सीमा पर युद्धविराम है और पाक-अफगान सीमा पर कभी भी युद्ध शुरु हो जाता है.