Deshhit: पाकिस्तान का `हनी ट्रैप अटैक`!
Sep 01, 2022, 00:14 AM IST
भारत के खिलाफ ISI के प्लान का खुलासा हुआ है जिसका नाम है 'ऑपरेशन हैदराबाद'. जिसके तहत ISI ने पाकिस्तान के कई शहरों में कॉल सेंटर खोले हैं ताकि भारतीय सेना के जवानों को कॉल करके उनसे जानकारी जुटाने की कोशिश की जाए.