Deshhit: भारत का हथियार...अजरबैजान पर `प्रहार`!
Sep 30, 2022, 01:05 AM IST
अब अजरबैजान और आर्मीनिया के बीच भीषण लड़ाई में मेड इन इंडिया हथियारों का दम दिखाई देगा. आर्मीनिया से भारत को हथियारों का बहुत बड़ा आर्डर मिला है. आर्मीनिया ने भारत के स्वदेशी पिनाका राकेट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.