Deshhit : शेख ने कोट पहना, अमेरिका को गर्मी लगी!
Oct 14, 2022, 01:07 AM IST
24 घंटे से पूरी दुनिया में पुतिन के कोट की चर्चा हो रही है. रूस में UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को राष्ट्रपति पुतिन ने अपना कोट दे दिया ताकि उन्हें ठंड न लगे. इससे पुतिन ने बाइडेन को क्या संदेश दिया देखिए इस रिपोर्ट में.