Deshhit: `पुतिन का करो मर्डर`...किसका ऑर्डर?
Nov 11, 2022, 23:00 PM IST
15 नवंबर से इंडोनेशिया की राजधानी बाली में शुरू हो रही G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नहीं जा रहे हैं. राष्ट्रपति पुतिन के पुराने करीबी सहयोगी और रूस के जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक सर्गेई मार्कोव ने दावा किया है कि बाली में विदेशी खुफिया एजेंसियों ने पुतिन के मर्डर का प्लान तैयार किया था.