Deshhit: पाकिस्तान में घुसा तालिबान, मचा हाहाकार!
Sep 07, 2024, 02:32 AM IST
पाकिस्तानी सेना ने 24 घंटे पहले तालिबान को चैलेंज दिया..और आज तालिबान ने वो चैलेंज पूरा कर दिया..कल पाकिस्तान की सेना ने नेशनल टेलीविजन पर एक बयान दिया..जिसमें आतंकियों को सामने आकर मुकाबला करने के लिये कहा..आज ऐसा लग रहा है मानो तालिबान ने पाकिस्तान का Invitation मिलते ही उसे कुबूल कर लिया. तालिबान के आतंकवादियों ने सीमा पार खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना के मिलिट्री हेडक्वार्टर पर अटैक किया