Deshhit: कोरियाई प्रायद्वीप में टेंशन हाई, क्या Ukraine से ज्यादा खतरनाक कोरिया WAR जोन?
Mar 28, 2023, 21:04 PM IST
दुनिया को परमाणु हथियारों का खतरा जो यूक्रेन वॉर जोन में दिख रहा था उससे बड़ा खतरा कोरियाई प्रायद्वीप में पैदा हो गया है. अमेरिका और साउथ कोरिया के बीच जारी युद्धाभ्यास से किम जोंग गुस्से में आ गया है.