Deshhit: `मोदी` का ये `अमेरिकी` दौरा...Pakistan की छाती चीर देने वाला है !
Jun 06, 2023, 20:25 PM IST
पीएम मोदी इस महीने अमेरिका के दौरे पर जाने वाले है. पीएम मोदी का यह दौरा पाकिस्तान की छाती चीर देने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार US Congress को संबोधित करेंगे. अमेरिका में पक्ष और विपक्ष दोनों पीएम मोदी को सम्मानित करेंगे.