Deshhit: चीन-पाक के खिलाफ ट्रंप का बड़ा फैसला: माइक वॉल्ट्ज बने नए NSA
Nov 13, 2024, 00:44 AM IST
डॉनल्ड ट्रंप ने चीन और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए कट्टर दुश्मन माइक वॉल्ट्ज को अपना नया NSA नियुक्त किया है। माइक वॉल्ट्ज के विचार पाकिस्तानी आतंकवाद और चाइनीज रणनीति के प्रति भारत से मिलते हैं।