Deshhit: अमेरिकी घातक `ड्रोन` से भारत करेगा `पाकिस्तान` और चीन के आतंक का खात्मा
Jun 16, 2023, 19:50 PM IST
PM Modi के अमेरिका दौरा से पहले पाकिस्तान और चीन के लिए टेंशन वाली खबर सामने आई है. अगले 7 दिनों में भारत और अमेरिका के बीच में प्रीडेटर ड्रोन को लेकर समझौता हो सकता है. यह वही ड्रोन है, जिससे अमेरिका ने ज्वाहिरी को मार गिराया था.