Deshhit: `विश्वगुरु` की विश्वयात्रा...अबकी बार पाकिस्तान साफ !
May 16, 2023, 20:18 PM IST
PM Modi जापान में G-7 देशों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रवाना होने वाले है. 19-21 मई को दुनिया की 7 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में अमेरिका-जापान समेत बाकी देशों की नजरे पीएम मोदी के बयान पर होगी.