DNA: ईरानी महिलाओं पर अत्याचार की UN में गूंज!
Dec 16, 2022, 23:44 PM IST
ईरान अब फांसीवादी सोच से भी आगे निकल चुका है. वहां फांसीवाद शुरू हो चुका है. भारत में आजादी के आंदोलन को दबाने के लिए अंग्रेजों ने भारतीयों को फांसी देकर डराने की कोशिश की थी. अब ऐसा ही कुछ ईरान में हो रहा है.