DNA: अहमदाबाद करेगा ओलंपिक की मेजबानी?
Nov 29, 2022, 01:53 AM IST
साल 2036 में भारत में ओलंपिक कराने की तैयारी हो रही है. ओलंपिक खेल इतना बड़ा होता है कि इसके आयोजन की तैयारी एक दशक पहले ही शुरू हो जाती है. ओलंपिक का ये आयोजन साल 2036 में गुजरात में कराने तैयारी है.