DNA: `टेररिस्ट फ्री कश्मीर` से डर गया अलकायदा
Nov 30, 2022, 23:26 PM IST
दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन अल कायदा का कहना है कि भारत ने कश्मीर को अपना अभिन्न अंग बना लिया. कुलमिलाकर साफ है कि अलकायदा ने कश्मीर को लेकर हार मान ली है. क्यों कि अलकायदा हमेशा से ही ये दावा करता आया है कि वो कश्मीर को भारत से अलग करके पाकिस्तान से मिला लेगा.