DNA: चीन की वफादारी नापने की तकनीक का विश्लेषण
Jul 20, 2022, 09:21 AM IST
अगर आपके पूछा जाए कि क्या किसी की वफादारी का कोई पैमाना हो सकता है तो शायद ये आपको हैरान करने वाला लगे. लेकिन चीन का दावा है कि उसने Artificial Intelligence तकनीक से एक ऐसा सिस्टम विकसित कर लिया है जो ये बता सकता है कि आप किसी के प्रति कितने वफादार हैं.