DNA: Khalistan के फैलते वायरस का विश्लेषण
Sep 16, 2022, 02:31 AM IST
कनाडा, जहां भारतीयों की संख्या करीब 13 लाख है और कुल जनसंख्या में ये हिस्सेदारी 4 प्रतिशत है. यहां पंजाबी भाषा, Top-10 सबसे लोकप्रिय भाषा में शामिल है. उस कनाडा में एक मंदिर पर फिर हमला और बार-बार भारत विरोधी साजिश का होना चिंता की बात है.