DNA: समुद्र में कचरा फेंकने की मानसिकता का विश्लेषण
Sep 22, 2022, 02:15 AM IST
पृथ्वी के 71 प्रतिशत हिस्से पर समुद्र है और इस समुद्र में जगह-जगह कचरा फैला है । ये कचरा ना केवल समुद्र के किनारे बल्कि समुद्र के भीतर हैं. प्रशांत महासागर में Great Pacific Garbage Patch है और ये अफगानिस्तान के क्षेत्रफल के बराबर है.