DNA: कनाडा...खालिस्तानी आतंकियों का `पसंदीदा डेस्टिनेशन`
Oct 26, 2022, 23:42 PM IST
कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर भारत और हिंदू धर्म के प्रति अपनी घिनौनी सोच का प्रदर्शन किया. कनाडा के मिसिसॉगा में भारतीय समुदाय के लोग दिवाली का जश्न मना रहे थे, लेकिन तभी खालिस्तान समर्थकों के एक बड़े हुजूम ने इन लोगों पर हमला कर दिया.