DNA: UN के मंच पर पकिस्तान की `धुलाई`
Dec 16, 2022, 23:45 PM IST
संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान की बेइज्जती हुई है. दरअसल, पाकिस्तानी पत्रकार ने आतंकवाद पर भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर से सवाल पूछा जिसका उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तान में हंगामा हो गया. स्थिति ऐसी हो गई कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल बिलबिला उठे.