DNA: सावधान...आपके बच्चों की सेहत खतरे में है
Oct 06, 2022, 23:16 PM IST
अगर आपके बच्चे को खांसी आती है तो आप क्या करते हैं? जाहिर सी बात है, आप केमिस्ट की दुकान पर जाकर कफ सिरप खरीद लेते हैं. लेकिन सावधान हो जाइए क्योंकि आपके बच्चों की सेहत खतरे में है. आज DNA में देखिए 'प्राणघातक मिठास' का विश्लेषण.